*
आ रे चिड़िया
गा रे चिड़िया
ले थोड़ा कुछ खा रे चिड़िया
क्यों इतनी लगती है दुबली ?
क्या बीमार पड़ी थी पगली ?
बहुत दिनों पर आयी है तू
ठहर जरा
मत जा रे चिड़िया
आ रे चिड़िया ...
जो देगी तू पंख सलोने
दे दूँगा मैं सभी खिलौने
वर्षा वन की
नील गगन की
कथा हमें बतला रे चिड़िया
आ रे चिड़िया
गा रे चिड़िया
ले थोड़ा कुछ खा रे चिड़िया
मंगलवार, 22 मार्च 2011
चिड़िया
सदस्यता लें
संदेश (Atom)